राजेन्द्र जोशी
देहरादून, 11 जुलाई । भारतीय सेना के बाद यदि उत्तराखण्ड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसी ने मदद की है तो वह राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने की है। हादसे के बाद सो रही सरकार और लचर प्रशासन तंत्र की सुविधाओं को दरकिनार कर आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ, गुप्तकाशी, जोशीमठ और धारचूला क्षेत्रों में वह कार्य कर दिखाया जो सरकारी अमला न कर पाया।
आरएसएस ने गुप्तकाशी, फाटा, उखीमठ और गौचर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, मुनस्यारी क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से निकालकर उनकी शिशु मंदिरों में रहने की व्यवस्था की। विहिप के वरिष्ठ नेता शिव नारायण सिंह ने बताया कि विहिप ने उर्गम क्षेत्र में हुई आपदा के बाद उस समूचे क्षेत्र को गोद लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि विहिप द्वारा आपदा काल में 65 हजार लोगों से अधिक आपदा प्रभावित लोगों और तीर्थयात्रियों की भोजन की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से निकाले जाने के बाद अपने गंतव्यों को जा रहे लगभग 35 हजार तीर्थयात्रियों को उन्होंने चाय और नाश्ते की व्यवस्था की, इतना ही नहीं 14 हजार तीर्थयात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा देकर उन्हें उनके घरों को भेजा गया। शिव नारायण सिंह ने बताया कि विहिप द्वारा हरिद्वार से विभिन्न स्थानों को जाने वाले लगभग पांच हजार तीर्थयात्रियों को रेल के टिकट मुहैया कराए गए, इतना ही नहीं कई लोगों की ऋषिकेश, हरिद्वार और काठगोदाम में रहने की व्यवस्था भी विहिप द्वारा की गई। उन्होंने बताया के विहिप द्वारा पीपलकोटी, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार सहित छहः अन्य स्थानों पर स्थाई आपदा राहत शिविर बनाएं गए हैं, जिन पर एक हजार से अधिक कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें