शनिवार, 6 अक्तूबर 2018

हरिद्वार से नगीना हाईवे की वन्य भूमि का पैसा राज्य सरकार खुद करेगी वहन

हरिद्वार से नगीना हाईवे की वन्य भूमि का पैसा राज्य सरकार खुद करेगी वहन: एनएचएआई को मिली 8.48 अरब राज्य को देने की छूट देवभूमि मीडिया ब्यूरो  देहरादून। गढ़वाल से कुमायूं को जोड़ने वाली  निर्माणाधीन विवादित एनएच-74 के निर्माण कार्य के अंतर्गत हरिद्वार से नगीना के बीच सड़क चौड़ीकरण के लिए वन्य भूमि के हस्तांतरण में आने वाली कुल लागत 8,47,98,70,000 रुपये राज्य सरकार अपने स्तर से वहन करेगी। इसका शासनादेश जारी कर …

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें