हिमालयी किसानों की बेहतरी के बिना हिमालय महफूज़ नहीं: :आईएमआई की सातवीं समिट सोलन में सम्पन्न :उत्तराखंड के सबसे अधिक डेलीगेट्स ने की शिरकत अजय रावत अजेय, सोलन (हिप्र)। एकीकृत हिमालयन पहल की 3 दिवसीय सातवीं से शलूनी विवि सोलन में सम्पन्न हो गयी। इस समिट में भविष्य में हिमालयी किसानों की बेहतरी के लिए अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। नतीजा रहा कि हिमालयी …
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें